मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने समाज सुधार और परिवारों में शांति बनी रहे
दमोह संवाददाता/ मानव कल्याण संगठन के द्वारा अवधेश शराब रोकने को लेकर 24 घंटे के भीतर कुल 1800_पेटी के लगभग अवैध शराब पकड़वाकर निकट दवस भी भारी मात्रा में संगठन के द्वारा आवेश शराब पड़कर पुलिस के हवाले किया था मानव कल्याण संगठन शाखा- दमोह के कार्यकर्ताओं ने समाजसुधार की इस दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है
बिना किसी स्वार्थ के केवल संगठन की विचारधारा और गुरुआज्ञा के पालन एवं समाज से इस जहर को समाप्त करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं का पूरी लगन और निष्ठा से नित्यप्रति ऐसे कार्य को अंजाम देना निश्चय ही अत्यंत सराहनीय है ये वही बोतलें हैं जो यदि न पकड़ी जाएं और न नष्ट की जाएं तो निश्चित ही किसी मासूम के बचपन, किसी युवा के पुरुषार्थ और किसी बहन के घर और परिवार की शांति के नाश का कारण बनती हैं। इस कार्य में कई बार पुलिस विभाग का सराहनीय सहयोग मिलता है और कई बार उनके स्वयं के किसी राजनेता या अधिकारी के दबाव में होने के कारण पूरी प्रक्रिया में संगठन के कार्यकर्ताओं का बहुत कीमती समय भी बर्बाद होता है। तमाम विसंगतियों के साथ साहस और सत्यनिष्ठा का परिचय देकर अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने वाले जिला- दमोह के सभी कार्यकर्ताओं को का अभियान निरन्तर जारी रहेगा