5 बच्चों की मां 4 बच्चों के पिता के साथ भागी
दोनों परिवारों को 'फेसबुक' पोस्ट के जरिए इस शादी के बारे में पता चला
पति श्री चंद्र का आरोप है की पत्नी घर में रखे पैसे भी लेकर गोपाल के साथ भाग गई
उत्तर प्रदेश संवादाता// यूपी के सिद्धार्थनगर में एक विवाहित जोड़ा अपने-अपने बच्चों और जीवनसाथी को छोड़कर भाग गया और शादी कर ली। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
महिला पांच बच्ची की मां है तो पुरुष चार बच्चों का पिता है। दोनों परिवारों को 'फेसबुक' पोस्ट के जरिए इस शादी के बारे में पता चला।
यह मामला 5 अप्रैल का है उसे दिन गीता अपने पति और बच्चों को छोड़कर घर की नगदी और गहनों को लेकर अचानक घर से गायब हो गई थी.
पहले तो महिला के पति श्रीचंद को लगा की पत्नी मायके गई है लेकिन 3 दिन बाद उसे गांव वालों से उसे पता चला कि गीता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
इसमें वह गोपाल पटवा के साथ विवाह मंडप में नजर आ रही है. घटना की खबर मिलते ही श्रीचंद स्तब्ध रह गया. श्री चंद के 5 बच्चों में चार बेटियां और एक बेटा है,
सबसे बड़ी बेटी 19 वर्ष की है जबकि सबसे छोटी केवल 5 वर्ष की थी मुंबई में पहले वडा पाव बेचने वाले श्री चंद अब गांव में मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं उनका कहना है वह जो पैसे और गहने लेकर गई है बस वही लौटा दे अब गीता से हमारा कोई नाता नहीं है.