कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई आनलाईन 5000 नगद और आईडी लाखो का हिसाब किताब आरोपी गरफ्तार
IPL सट्टे पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, आई फोन पर मिले
छिंदवाड़ा संवाददाता // पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय (IPS) द्वारा निर्देश जारी किये गये है क्षेत्र में कोई भी विधि विरूध्द गतिविधियो के साथ IPL क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही की जाये ।
एसपी के निर्देश मे पुलिस एडिशनल एसपी आयूष गुप्त (IPS) के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय राणा व थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेत्रत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त कर IPL सट्टे पर कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ऑनलाईन आईडी सहित आईफोन मोबाईल, 5000/- रुपये केस एवं लाखो रुपयो का हिसाब किताब जप्त कर IPL क्रिकेट सट्टे पर करवाई किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरणः- इस प्रकार है कि दिनांक 25/03/25 को विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी की छापाखाना का निवासी यश गुप्ता उसके माबाईल से क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी से लोगो को सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है जिसके मोबाईल में सट्टा का हिसाब किताब है जो अभी छापाखाना में उसके घर के पास रोड पर बैठकर मोबाईल में हिसाब किताब देख रहा है । कार्यवाही हेतु सउनि ब्रिजेश रघुवंशी के नेत्रत्व मे टीम गठित कर हमराह स्टाफ एवं गवाहो को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान छापाखाना पर सट्टा रेड कार्यवाही की गई जो यश पिता योगेश गुप्ता उम्र 26 साल निवासी छापाखाना बुधवारी बाजार छिन्दवाडा हाथ मे एक मोबाईल आईफोन 13 प्रो ब्लू रंग का मिला जिसमे सफारी ब्राउजर एप में URL ADDRESS में MR.BEAN प्लेटफार्म पर यूजर ydyash25 क्रिकेट सट्टा आईडी खुली थी जिसमे क्रिकेट सट्टा का लेन देन का हिसाब था तथा मोबाईल में CRICKBUZZ एप मे क्रिकेट सट्टा के रन और भाव दिखाई दे रहे थे तथा फोन-पे के माध्यम से रूपये ट्रांसफर के हिसाब किताब दिखाई दे रहा थे । यश गुप्ता के मोबाईल में मिले क्रिकेट सट्टा की आईडी एवं हिसाब किताब के संबंध में यश गुप्ता से पूछताछ पर उक्त क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी सौरभ प्रेमचंदानी निवासी सिवनी जिला सिवनी के द्वारा 3% कमिशन पर देना बताया । आरोपी के पास से नगदी 5000/- रुपये एवं एक आई फोन-13 मोबाईल जिस पर लाखो का हिसाब किताब मिला जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) म.प्र. पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट धारा 49 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी – 1. यश गुप्ता पिता योगेश गुप्ता उम्र 26 साल निवासी छापाखाना बुधवारी बाजार छिन्दवाडा थाना कोतवाली जिला
फरार आरोपी - 2. सौरभ प्रेमचंदानी निवासी सिवनी जिला सिवनी ।
जप्त एक आई फोन 13 प्रो मोबाईल जिस पर क्रिकेट सट्टा आईडी एवं लाखो का हिसाब किताब है, एवं नगदी 5000/- रूपये ।
महत्वपूर्ण भूमिका – आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, युवराज रघुवंशी, विकास बैस , सायबर आरक्षक आदित्य रघुवंशी, आर. नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।