"छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हुये"
"जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का किया गया सम्मान"
"राज्य स्तरीय इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा में चयनित छात्रों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना"
जबलपुर संवादाता / जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि राज्यशिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों के मुख्यालय पर शासकीय स्कूलों के कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था
जिसमें 1456 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की थी. आज कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर चयनित 32 छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक और मार्गदर्शक शिक्षक भी शामिल हुये. जिला स्तर पर चयनित छात्र- छात्राओं को ट्रैकसूट, बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, पानी की बॉटल, प्रमाण पत्र, स्मृतिचिन्ह,कैप प्रदान कर सम्मानित किया गया. मार्गदर्शक शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इसके साथ ही चयनित बच्चों, मार्गदर्शक शिक्षकों एवं अभिभावकों को भोजन के पैकेट भी प्रदान किए गए. यह परीक्षा कक्षा 2- 3, 4-5, एवं 6 से 8 स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित थी जिससे बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहायता मिलेगी.यह ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 -3 के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी, गणित, अंग्रेजी,कक्षा 4-5 के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, गणित, अंग्रेजी,पर्यावरण, तथा कक्षा 6 से 8 के लिए सामान्य ज्ञान,हिंदी, संस्कृत,गणित, सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी विषयों पर आधारित थी. पूर्व में शाला स्तर से पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने जन शिक्षा केंद्र स्तर की ओलंपियाड परीक्षा में सहभागिता की.इसके पश्चात जनशिक्षा केंद्र स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर की ओलंपियाड परीक्षा में सहभागिता की थी. इसके साथ ही कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना जी द्वारा राज्य स्तर के इंग्लिश ओलंपियाड के लिये चयनित सात छात्र- छात्राओं, उनके अभिभावक एवं मार्गदर्शक शिक्षक को आज 19 मार्च को समय 4:00 बजे हरी झंडी दिखाकर भोपाल रवाना किया गया. कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय, डीपीसी योगेश शर्मा, एपीसी राजेश तिवारी, छाया राज, मोनिका लकड़ा, सुरेंद्र जैन, अजय रजक उपस्थित रहे. ओलंपियाड परीक्षा आयोजन का उद्देश्य शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं में चिंतन, तार्किक क्षमता,सामाजिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. कार्यक्रम का संचालन बीएसी अजय रजक ने किया