5000 रुपए इनामी कुख्यात फरार आरोपी प्रकाश उर्फ चपटा गिरफ्तार
होली के पूर्व शहर एवं ग्रामीण में चिन्हित बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ अभियान शुरू
जबलपुर संवादाता / होली एवं सभी त्यौहार को लेकर पुलिस कन्ट्रोल रूम विगत दिनों पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा क्राइम मीटिंग में आगामी होली त्योहार के मद्दे नज़र जबलपुर शहर के आपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों एवं फरार आरोपियों, अवैध शस्त्र लेकर चलने वालों के विरुद्ध धरपकड़ और चिन्हित बदमाशों की लिस्ट कर त्योहारों के उत्पाद मचाने वाले पर कार्यवाही करने हेतु नुर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के परिपालन में मुखबिर की सूचना पर थाना छेत्र का कई दिनों से फरार आरोपी प्रकाश अग्रवाल उर्फ चपटा पिता शम्भू दयाल उम्र 26 साल निवासी सरकारी कुआ महाराणा प्रताप चौक गौतम नगर थाना बेलबाग को अवैध रूप से चायना चाकू अपने पास रखे पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 154/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हनुमानताल के अपराध क्रमांक 854/24 धारा 3,5 विष्पोटक पदार्थ , 119(1), 126(2), 296,3(5), 324(2), 351(3) BNS में घटना दिनांक से लगातार फरार होने पर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रुपये इनाम घिषित किया गया था आरोपी के विरुद्ध जबलपुर शहर के अन्य थानों में व प्रकरण पंजीबद्ध होने से इसकी सूचना जरिये वायरलेश सेट के दी गई है आरोपी को उपरोक्त दोनों प्रकरणों में आज न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेज दिया गया है
विशेष भूमिका थाना प्रभारी धीरज राज, उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल , महेंद्र बेन, प्रधान आरक्षक विजय पाठक, आशीष असाटी, आरक्षक आशीष तिवारी, जयकिशोर, विजय सोनी