400 गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटे क्षेत्रों में मची हड़कंप - Bhaskar Crime

Breaking

400 गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटे क्षेत्रों में मची हड़कंप

गैस सिलेंडर के गोदाम में ब्लास्ट इलाके में मची हड़कंप सिलेंडरों के टुकड़े खेत मे गिरे

400 गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटे आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया 

पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया,सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात

बरेली में आज दोपहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से आग लग गई। पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। 3 मिनट में करीब 400 सिलेंडर में धमाके हुए 

आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया धमाका इतना भीषण था कि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। 

घटना थाना बिथुरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर की है। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आस-पास के रास्ते भी बंद किए गए हैं।