नए साल का मिलन समारोह पुलिस सेवा निवृत पुलिस अधिकारी कल्याण संघ द्वारा संगीत का रगारंग कार्यक्रम किया गया
पुलिस अधिकारी से लेकर कर्मचारियों ने गायक कलाकारों के गीत गाए
कुछ पुलिस के रटायर होने के बाद समस्या को लकर चर्चा की गई
जबलपुर आज नए साल का मिलन समारोह सेवा निवृत पुलिस अधिकारी कल्याण संघ का नया बर्ष सम्मेलन कार्यक्रम तिलवारा स्थित बागवान रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ सम्मेलन मे अध्यक्ष राजेश तिवारी सेवा निवृत्त एडिशन एसपी की अध्यक्षता में रिटार्य पुलिस अधिकारी की समस्याको के सबंध में आगामी योजना के संबंध में चर्चा की गई तथा संघ में नए सदस्य आर डी भारद्वाज, दिनेश सिह परिहार एवं नए सदस्य बनाए गए कार्यक्रम संगीत का रगारंग कार्यक्रम किए गए जिसमें रिटायर डी,आईजी,मनोहर वर्मा, एडिशन एसपी गोपाल खाडेल सी जयंत टेमरे, नीरज शुक्ला, आलम सिह ने अपनी प्रस्तुति दी, और समिति के सभी सदस्यों को संबोधित किया कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में आर के सोनी, डी एल तिवारी सुशील चौहान गोविंद,सुरैया इकबाल बहादुर, विनोद तिवारी संतोष तिवारी महत्वपूर्ण भूमिका रही। बड़ी संख्या में रिटायर पुलिस कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे