अवैध रूप से शराब बेची जा रही है कलेक्टर एवं आयुक्त आबकारी को ज्ञापन सौंपा, - Bhaskar Crime

Breaking

अवैध रूप से शराब बेची जा रही है कलेक्टर एवं आयुक्त आबकारी को ज्ञापन सौंपा,

मंदिर की आड़ में आसमाजिक तत्वों का डेरा शाराब और जुआं का अड्डा,

 जिसके कारण भक्तों को मंदिर प्रांगण में आने जाने में असुविधा होती है 

अवैध शस्त्र लेकर खुलेआम घुमते हैं जिससे मंदिर के आसपास व मंदिर में आने जाने वालों को भय का माहौल बना है 

अवैध रूप से बेची जा रही शराब एवं जुआ स‌ट्टा एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जावे

जबलपुर संवाददाता// आज कटरा खेरमाई मंदिर अधारताल समिति द्वारा आईं जी, एसपी, और कलेक्टर एवं आयुक्त आबकारी को ज्ञापन सौंपा,और कहा कटरा खेरमाई मंदिर परिसर के अंदर व आसपास अवैध रूप से शराब बेची जा रही है एवं जुआ-सट्टा खिलाया जा रहा है जिससे मंदिर की आड़ में आसमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है जिसके कारण भक्तों को मंदिर प्रांगण में आने जाने में असुविधा होती है। मंदिर के पुजारी पंड़ित प्रकाश तिवारी जो कि मंदिर की व्यवस्थाओं को देखते हैं उनके द्वारा बोलने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार गाली-गलौच की जाती है और उनसे कहा जाता है कि आप पुजारी हो आप अपनी पूजा करो अन्यथा आपके साथ कोई भी घटना घट सकती है। इस संबंध में समिति द्वारा भी थाना अधारताल एवं सी.एस. पी. महोदया जी को भी इस संबंध अनेकों बार मौखिक एवं लिखित शिकायत की गई है उसके पश्चात् भी आज दिनांक तक कोई भी ऐसी कार्यवाही नहीं की गई जिससे इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके और ये लोग खुले आम अवैध शराब, जुआ स‌ट्टा खिलाते हैं एवं अवैध शस्त्र लेकर खुलेआम घुमते हैं जिससे मंदिर के आसपास व मंदिर में आने जाने वालों को भय का माहौल बना है तथा मंदिर समिति जवलपु द्वारा यदि आसामजिक तत्वों को मंदिर परिसर में बैठकर दारू पीते है और पिलवाते है के समक्ष प्राप्त शिकायत उसमें उन्हें से मना किया जाता है तो उल्टा मंदिर समिति वालो के साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार किया जाता है और हमारे साथ गाली गलौज की जाती है जिससे मंदिर समिति के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है इसके संबंध में मंदिर समिति द्वारा पुलिस थाना अधारताल में लिखित शिकायत की गई परंतु इसके बाद भी पुलिस थाना अधारताल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे अपराध करने वालो के हौसले बुलंद है और वे खुलेआम जुआ-सट्टा, शराब बेचना एवं अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रहे है. जिससे मंदिर समिति की छवि धूमिल हो रही है। महोदय जी, यदि मंदिर परिसर के मुख्य व अन्य द्वारो पर सुरक्षा हेतु गेट लगाया जाता है तो मंदिर पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जावेगा, मंदिर के आस-पास के लोगो को आने जाने के लिए चारो तरफ से रास्ते खुले हुए है मंदिर में गेट लगाया जाता है तो कोई भी व्यवधान आता है तो प्रशासन अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिससे मंदिर परिसर पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जावेगा अतः कटरा खेरमाई मंदिर समिति द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही शराब एवं जुआ स‌ट्टा एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जावे एवं मंदिर परिसर में शाम 7:00 बजे से रात 12:00 बजे तक स्पेशल ड्यूटी लगाई जावे जिससे मंदिर परिसर में हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके