"राज्य स्तरीय शालेय योग ऑलम्पियाड में जबलपुर संभाग बना चैंपियन "
"प्रदेश के खिलाड़ियों को महापौर ने डुमना नेचर पार्क भ्रमण और स्वल्पाहार"
"योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में 07 संभागों भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर,रीवा, सागर, के भाग लिया है"
जबलपुर संवाददाता// 14 एवं 16 वर्ष दोनों आयु वर्ग में जबलपुर संभाग के बालक एवं 16 वर्ष आयुवर्ग बालिका में भी जबलपुर संभाग रहा प्रथम स्थान पर.- 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत योग ऑलम्पियाड का समापन कार्यक्रम कल 19 दिसंबर 2024 को पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया जाएगा
.इस योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में 07 संभागों भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर,रीवा, सागर, जनजातीय कार्य विभाग से 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के 112 बालक -बालिका एवं 35 ऑफिशियल सहभागिता कर रहे है.
16 वर्ष आयु वर्ग बालक -बालिका दोनों में प्रथम स्थान पर जबलपुर संभाग, 16 वर्ष बालक बालिका दोनों में द्वितीय स्थान पर ग्वालियर संभाग, एवं 16 वर्ष बालक बालिका दोनों में तृतीय स्थान पर जनजातीय कार्य विभाग रहा.इसी प्रकार बालक 14 वर्ष आयु वर्ग बालक में प्रथम स्थान पर जबलपुर संभाग, द्वितीय स्थान पर रीवा संभाग एवं तृतीय स्थान पर ग्वालियर संभाग रहा. 14 वर्ष आयुवर्ग बालिका में जनजातीय,कार्य विभाग प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर जबलपुर संभाग,एवं तृतीय स्थान पर भोपाल संभाग रहा.इस प्रकार ओवरऑल चैंपियन जबलपुर संभाग बना. महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू )जी के द्वारा प्रदेश भर से आए हुए खिलाड़ियों को डुमना नेचर पार्क का भ्रमण कराने साथ ही इंडियन कॉफी हाउस में स्वल्पाहार कराया गया . संस्कारधानी में बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं से बच्चें बहुत उत्साहित थे.इसके साथ ही बच्चों ने महापौर जी द्वारा घोषित नगद पुरस्कारों के लिए भी खुशी जताई. प्रतियोगिताओं के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, नोडल अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हाजरा, पर्यवेक्षक देवेंद्र ढिमोले, अशोक शिवने,अजय रजक, कृष्णकांत शर्मा, चंद्रशेखर स्वामी, आरके उपाध्याय,मीनूकांत शर्मा, सुधा उपाध्याय, धर्मशीला दुबे,बृजेंद्र तिवारी,गिरीशकांत मिश्रा सहित समस्त जनरल मैनेजर,अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.