मध्य प्रदेश के पुलिस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है - Bhaskar Crime

Breaking

demo-image

मध्य प्रदेश के पुलिस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है

मध्य प्रदेश के पुलिस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है

IMG_20241121_113939

पिता के लिए इससे ज्यादा गौरव का क्षण और क्या हो सकता है

कि कोई बेटी अपने ही पिता के रिटायरमेंट पर उन्हें सलामी देगी

लाल परेड ग्राउंड में दिया जाएगा गार्ड ऑफ सम्मान तैयारियां शुरु 

मध्य प्रदेश के 30 वें पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना का 30 नवंबर को रिटायरमेंट 

 *भोपाल संवाददाता //  एमपी पुलिस के इतिहास में पहली बार DGP पिता के रिटायरमेंट पर बेटी देगी सलामी  30 नवंबर को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और राजधानी के लाल परेड ग्राउंड स्थित मोती लाल नेहरू स्टेडियम में विदाई समारोह के तहत उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस सलामी परेड की कमांडर कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना होंगी। बता दें कि सोनाक्षी 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में भोपाल में ही डीसीपी हैं।

(पिता के लिए इससे ज्यादा गौरव का क्षण और क्या हो सकता है? वहीं एमपी पुलिस में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई बेटी अपने ही पिता के रिटायरमेंट पर उन्हें सलामी देगी)

*समारोह की तैयारी शुरू*

 पुलिस कमिश्नर भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्ति समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए लाल परेड मैदान के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में परेड की रिहर्सल शुरू होगी। इसमें कार्यक्रम की परेड कमांडर डीसीपी सोनाक्षी सक्सेना होंगी।

*दो साल पहले बने थे डीजीपी मध्य प्रदेश के 30 वें पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना 87 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद चार मार्च 2022 को उन्होंने डीजीपी का पदभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के दौरान साइबर को लेकर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन और नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कीं।

बता दें कि सुधीर कुमार उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को पूरा होने जा रहा है। डीजीपी की सेवानिवृत्त को लेकर प्रदेश पुलिस की ओर से भव्य विदाई समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस का अभ्यास अगले सोमवार से शुरू किया जाएगा। इसमें भव्य परेड का आयोजन कर डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ परेड की सलामी दी जाएगी।


*ग्वालियर के हैं डीजीपी सक्सेना डीजीपी सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना भोपाल में ही पुलिस उपायुक्त सूचना के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह इंदौर में सहायक पुलिस आयुक्त और जबलपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुकी हैं।


*डीसीपी सोनाक्षी सक्सेना, ने कहा*

मेरे लिए यह एक गर्व का क्षण है कि मैं उस परेड का हिस्सा बनूंगी, जिसमें डीजीपी को उनकी सेवानिवृत्त होने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वह मेरे पिता भी है। ईश्वर की कृपा है कि यह क्षण मुझे मिल पा रहा है।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *