स्मार्ट मीटर बोर्ड में भड़की आग क्षेत्र में मचा हड़कंप
दो मंजिला भवन में लगे बिजली के मीटर बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी
सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुँचेा और आग पर काबू किया
जबलपुर संवाददाता हर साल बिजली खपत के नाम बिजली मीटर बदले जाते हैं कुछ माह पहले नया मीटर लगा दिन के समय अचानक घर में लगे स्मार्ट मीटर में आग लगने से हड़कंप मची ब्यौहारबाग स्थित खंडेलवाल कम्पाउंड स्थित आशा कुशवाहा के मकान में एक दो मंजिला भवन में लगे बिजली के मीटर बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी। कालोनी में घरों से लोग बाहर निकले इस घटना हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुँचेा और आग पर काबू किया।