पंजाब नेशनल बैंक पहुंच - Bhaskar Crime

Breaking

पंजाब नेशनल बैंक पहुंच

 तीनों गर्लफ्रेंड गेलफेंड गिफ्ट खरीदने के लिए चोरी करने पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा

बाराबंकी के पेंटर ने इंस्ट्राग्राम से 3 गर्लफ्रेंड बनाई 

एक कनाडा,दूसरी केरल, तीसरी बाराबंकी शहर की

तीनों गर्लफ्रेंड पर प्रभाव जमाने के लिए पेंटर को उन्हें महंगे गिफ्ट देने थे, क्योंकि पेंटर ने खुद को अमीर बताया था। 

पैसे थे नहीं तो पेंटर को एक आइडिया आया

पेंटर को जानकारी हुई कि दिवाली में लंबी छुट्टियां हैं। 

पेंटर दिवाली की रात पंजाब नेशनल बैंक पहुंच गया. उसने बैंक के सारे CCTV के तार काट दिए.

 फिर लॉकर को तोड़ने में जुट गया।

रात भर मेहनत की, लेकिन कुछ हुआ नहीं. आखिर में हार मानकर घर लौट गया। 

सुबह पुलिस आई, जांच में कई टीम लगी, पेंटर पकड़ा गया। 

कनाडा, केरल और बाराबंकी वाली गर्लफ्रेंड इंस्टाग्राम पर पेंटर को खोज रही हैं।