ससुर अपनी ही बहू को लेकर फरार, - Bhaskar Crime

Breaking

demo-image

ससुर अपनी ही बहू को लेकर फरार,

ससुर अपनी ही बहू को लेकर फरार,

FB_IMG_1727848533236

पति अपने पिता की करतूतों से शर्मसार पत्नी की तलाश में जुटा है पति 

गांव के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है 

उत्तर प्रदेश संवाददाता/ प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में एक ससुर अपनी ही बहू को लेकर फरार हो गया। बहू अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई। 

पति अपने पिता की करतूतों से शर्मसार होकर उनकी तलाश में जुटा है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक गुजरात में निजी कारोबार करता है और वहीं रहता है। उसकी पत्नी दो छोटे बच्चों को लेकर गांव में ससुर के साथ रहती थी

*पति गुजरात में नौकरी करता था* 

बताया जा रहा कि युवक की मां का देहांत हो चुका है और दूसरे भाई उनसे अलग रहते हैं। ये बहू अपने दो बच्चों और पिता के साथ रहती थी। कई बार ग्रामीणों ने ससुर को अपनी बहू के साथ अपत्तिजनक हालत में देखा।

गांव वालों से इसकी जानकारी होने पर बेटे ने अपने पिता को फोन कर बुरा भला कहा था। तीन दिन पहले बहू बच्चों को लेकर ससुर के साथ घर से चली गई।

पड़ोसियों से सूचना पाकर महिला का पति गुजरात से गांव आ गया। अब वह पत्नी और बच्चों की तलाश में जुटा है।

युवक ने अपने ससुराल वालों को भी पत्नी के कारनामों की खबर दी और उन्हें भी तलाश करने को कहा। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित पति ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *