पुलिस मुख्यालय का एक जागरूक अभियान है "मैं हूं अभिमन्यु" का शुभारंभ हुआ
मैराथन दौड़ पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ हुई, शहीद पार्क होते हुए टावर चौक में समापन हुआ।
विधायक महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष, व पुलिस अधीक्षक हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
▪️अभियान के तहत महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण हेतु किया जागरूक
उज्जैन संवाददाता आज "मैं हूं अभिमन्यु" समाज को जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय का एक अभियान है। "मैं हूं अभिमन्यु" इस चक्रव्यूह को तोडूंगा- यह अभियान सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित है। आज 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र वासियों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है
इस अभियान के शुभारंभ पर उज्जैन पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित करवाई गई, दौड़ में विभिन्न विद्यालय, स्पोर्ट के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। विधायक श्री अनिल जैन कलुहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, व पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया।
मैराथन दौड़ पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ हुई, शहीद पार्क होते हुए टावर चौक में समापन हुआ।
"मैं हूं अभिमन्यु" अभियान के भव्य शुभारंभ में आयोजित मैराथन दौड़ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पराशर, नगर पुलिस अधीक्षकगण, थाना प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक श्री रंजित सिंह, व पुलिस सूबेदार व पुलिस परिवार के बच्चे, विभिन्न विद्यालयों, स्पोर्ट के बच्चे सम्मिलित रहे।