खनन कारोबारी को गोली मारकर किया घायल आरोपी की तालाश - Bhaskar Crime

Breaking

खनन कारोबारी को गोली मारकर किया घायल आरोपी की तालाश

खनन कारोबारी को गोली मारकर किया घायल आरोपी की तालाश 

घटना के पीछे 50 लाख रुपये की लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है

दतिया संवाददाता// डबरा शहर में खनन कारोबारी बंटी गिल को कटऊ नहर की पुलिया के पास गोली मारी गई।

गोली हाथ के बाजू में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के पीछे 50 लाख रुपये की लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है, जो मिट्टी डालने के काम से जुड़ा है।

घटना में प्रवेंद्र कुशवाह और भूपेंद्र कुशवाह पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है। 

यह मामला सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

घायल बंटी गिल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।