वर्दी की आड़ में वसूली करने वाले सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड
आरक्षक अमित सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
एसपी ने सिर्फ इसका संज्ञान लिया बल्कि रक्षित केंद्र में तैनात आरक्षक की जांच के आदेश भी दिए.
रीवा संवाददाता // पुलिस की छवि खराब करने वाले आरक्षण का वीडियो देखकर एसपी ने किया सस्पेंड थाने में मची हड़कंप आरक्षक के वायरल वीडियो पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई की है वायरल वीडियो में वसूली के आरोप लगने के बाद एसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं.
रविवार को पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक अमित सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में आरक्षक एक घर के बाहर खड़ा था, जो एक व्यापारी का घर बताया जा रहा है और आरक्षक के पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति नोट गिनता नजर आ रहा है.
वर्दी के आड़ में मची थी उगाही वायरल हुआ वीडियो, फिर एसपी ने लिया एक्शन कर दिया सस्पेंड
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि आरक्षक एक दवा व्यापारी से वसूली कर रहा था. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सिटी कोतवाली थाने के धोबिया टंकी इलाके का है. इस वीडियो के वायरल होते ही एसपी ने सिर्फ इसका संज्ञान लिया बल्कि रक्षित केंद्र में तैनात आरक्षक की जांच के आदेश भी दिए. बताया गया कि आरक्षक रक्षित केंद्र में तैनात होने के बाद भी कोतवाली थाना क्षेत्र में वसूली करता था. हालांकि आरक्षक पर लगे आरोपों और वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है? ये सच है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, जिसके आदेश एसपी ने जारी कर दिए हैं।