थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध दशा में मौत मृत्यु के कारणों में जुटी पुलिस - Bhaskar Crime

Breaking

थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध दशा में मौत मृत्यु के कारणों में जुटी पुलिस

थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध दशा में मौत मृत्यु के कारणों में जुटी पुलिस

होलागढ़ थाने में तैनात था सिपाही संदिग्ध दशा में मौत, मृत्यु के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस, 

उत्तर प्रदेश// प्रयागराज  गंगानगर होलागढ़ थाने में तैनात सिपाही आशुतोष त्रिपाठी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। 

शनिवार की देर रात एक बजे के आसपास यह घटना हुई। साथी सिपाही उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, 

जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशुतोष मूलरूप से इटावा जिले के दाउदपुर के रहने वाले थे। 

मार्च 2023 में होलागढ़ थाने में पोस्टिंग हुई थी। मौत का कारण पता लगाने में पुलिस जुट गई है।