ऐतिहासिक पुरानी पेंशन पद यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया - Bhaskar Crime

Breaking

ऐतिहासिक पुरानी पेंशन पद यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया

ऐतिहासिक पुरानी पेंशन पद यात्रा निकालकर प्रदर्शन में शामिल हुए हजारों कर्मचारी और अधिकारी 

माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को ज्ञापन सौंपा गया

एनपीएस और यूपीएस के विरोध में पेंशन पैदल मार्च निकाला गया

कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा किया गया क्योकि कि UPS NPS से भी खराब स्कीम हैं 

जबलपुर संवाददाता// आज संस्कारधानी जबलपुर में पुरानी पेंशन पद यात्रा में शामिल हुए हजारों कर्मचारी अधिकारी जैसा की विदित हैं कि 24 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्रीय परिषद JCM सदस्यों के साथ मीटिंग करके NPS के स्थान पर UPS यूनीफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की गयी जिसका सभी केंद्र एवं राज्य के कर्मचारियो द्वारा विरोध किया जा रहा हैं क्योकि कि UPS NPS से भी खराब स्कीम हैं 

राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन के तहत देशभर के सभी राज्य के समस्त जिलों में NPS और UPS का विरोध हो रहा हैं और पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन किये जा रहे हैं नि उसी तारतम में संस्कारधानी जबलपुर में भी पेंशन पद यात्रा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को जबलपुर के समस्त केंद्रीय एवं राज्य तथा रेल्वे कर्मचारियों द्वारा एनएमओपीएस के तत्वावधान में पेंशन पद यात्रा गोल बाजार से होकर घंटाघर चौक तक की गई  साथ ही केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को ज्ञापन सौंपा गया इस माध्यम से समस्त केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों द्वारा यह अपील की गई कि पुरानी पेंशन योजना हमारा संवैधानिक अधिकार है जो भारत सरकार पेंशन अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रदान की गई थी परंतु तत्कालीन सरकार द्वारा अध्यादेश के जरिए जबरन दिनांक 1 जनवरी 2004 से बंद कर दी गई एवं उसके स्थान पर नई पेंशन योजना एनपीएस अंशदाई पेंशन योजना लागू कर दी गई जो की पूर्णता शेयर बाजार पर आधारित स्कीम है जिसमें कर्मचारी के पेंशन की कोई गारंटी नहीं है और यह कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा किया गया बहुत बड़ा छलावा है इस कार्यक्रम में एमएनओपीएस डिफेंस राष्टीय मीडिया सचिव अनिल गुप्ता के अनुसार एनएमओपीएस राष्ट्रीय सहसंयोजक नीरज त्रिपाठी, रोहित प्रकाश सेठ,राम भुवन पटेल,बीरबल कार्यकारणी सदस्य नितिन अग्रवाल,मनोज मिश्रा,हिमांशु कुमार,विकाश यादव,आशिम दुबे,प्रमोद त्रिपाठी, अभिनाश पटेल,श्रीनिवास कुशवाहा,के साथ सभी यूनिट के प्रतिनिधि बृजेश त्रिपाठी डी एस परमार राकेश दुबे, राकेश रॉय, दुर्गेश केवट,यशवंत सिंह,प्रफुल्ल मिश्रा,राकेश शर्मा,गोपाल मीणा, राजीव राय,राम सिंह धाकड़,जय कुमार,संजय प्रधान,अरविंद मंडल,दीपक लहरी,विक्रम सिंह, सुंदरलाल,मेघराज मीणा,मुकेश कुमार,ओम वीर,आशीष तिवारी, राकेश जैसवाल,सुबोध,अजय चड्डा,मुकेश कुमार,आशिफ,मनोज साहू पंकज तिवारी,धर्मेंद्र कश्यप सुशील मालवीय एवं हजारों की संख्या में समस्त केंद्रीय एवं रेलवे से रॉय साहब यादव तथा राज्य से जिला अध्यक्ष संतोष झरिया एवं प्रांताध्यक्ष महिला विंग मनीषा सोनी के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।