भोपाल सहित 11 जिलों में होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा
डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी सहित 110 पदों के लिए परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक,
जबलपुर, इंदौर,भोपाल सहित 11 जिलों में होगी
इंदौर में सबसे ज्यादा 5 सेंटर बनाए हैं। बाकी जिलों में एक-एक सेंटर रहेगा
पहली बार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा नए सिलेबस से होने जा रही है। नकल रोकने के लिए पीएससी ने 12 ऑब्जर्वर बनाए हैं।
भोपाल संवाददाता/ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 प्रदेश के 11 जिलों में 21 से 26 अक्टूबर तक होगी। इसके लिए 15 सेंटर बनाए हैं। इसमें कुल 3 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इंदौर में सबसे ज्यादा 5 सेंटर बनाए हैं। बाकी जिलों में एक-एक सेंटर रहेगा। इंदौर के पांच सेंटरों पर 2 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देंगे
पहली बार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा नए सिलेबस से होने जा रही है। नकल रोकने के लिए पीएससी ने 12 ऑब्जर्वर बनाए हैं। ये ऑब्जर्वर परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइज, घड़ी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल, चश्मा, कैप बैन रहेगा। इसके लिए गेट पर सख्त जांच होगी। संदेह होने पर टीम परीक्षा के बीच भी चैकिंग कर सकेगी।
*इन जिलों में होगी परीक्षाएं*
जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, बालाघाट, रतलाम, छिंदवाड़ा सहित 11 जिले हैं।
*कुल 110 पदों के लिए होगी परीक्षा*
इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15 पद, डीएसपी के 22 पद ,अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 7 पद तथा वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 10 पद हैं और बाकी अन्य पद हैं।
*नए सिलेबस में काफी कुछ बदला, इंटरव्यू 185 अंक का*
नए सिलेबस में सामान्य अध्ययन पेपर- 3 में फिजिक्स और केमिस्ट्री को हटाकर अर्थशास्त्र जोड़ा गया है। चौथे प्रश्न पत्र में भारतीय दर्शन के अंतर्गत देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को शामिल किया है। इस बार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में नया सिलेबस रहेगा। 2023 की राज्य सेवा परीक्षा तक 175 अंकों के इंटरव्यू को भी इस बार 185 अंक किया गया है।
पहले 1400 अंकों के कुल छह प्रश्न-पत्र और 175 का इंटरव्यू होता था, लेकिन इस बार की परीक्षा में 1500 अंकों के छह प्रश्न-पत्र और 185 अंकों का इंटरव्यू होगा। अब कुल अंक 1685 रहेंगे। इनके आधार पर चयन सूची बनेगी। 4 प्रश्न-पत्र 1200 के होंगे। पांचवां प्रश्न-पत्र हिंदी का 200 अंकों का है, जबकि हिंदी निबंध का परचा 100 अंकों का होगा। इस तरह लिखित परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी।
*जबलपुर में शासकीय गृह विज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगी परीक्षाएं*
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जबलपुर शहर में शासकीय गृह विज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय में एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिए आयोग के सेवा निवृत्त सदस्य डॉ. देवेन्द्र सिंह मरकाम को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।