फर्जी उप निरीक्षक हुआ गिरफ्तार कई लोगों से कर रहा था ठगी, - Bhaskar Crime

Breaking

फर्जी उप निरीक्षक हुआ गिरफ्तार कई लोगों से कर रहा था ठगी,

फर्जी उप निरीक्षक हुआ गिरफ्तार फर्जी आईडी कार्ड के बल पर कई लोगों से ठगी कर रहा था, 

 दो स्टार की वर्दी व फर्जी आईडी कार्ड के बल पर कई लोगों से ठगी कर रहा था,

फर्जी उप निरीक्षक ने ठगी की और कौन कौन उसका शिकार हुआ, पुलिस इसका पता लगा रही है

उत्तर प्रदेश संवाददाता// लखनऊ के थाना चिनहट में कई दिनों से दो स्टार वर्दी धारक, फर्जी आईडी रखकर अपने आप को उप निरीक्षक बताते हुए आए दिन व्यापारी एवं गाड़ियों से ठगी करने वाला एक फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार हुआ है। फर्जी उप निरीक्षक सोमिल सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम धर्म कुंडा पोस्ट खौरा धौकल थाना रामगांव जिला बहराइच 21 वर्षीय, जो काफी दिनों से दो स्टार की वर्दी व फर्जी आईडी कार्ड के बल पर कई लोगों से ठगी कर रहा था, 

पर अभियुक्त की किस्मत इस बार काम नहीं आई और एक ढाबे पहुंच कर फिर से अपने फर्जी वर्दी का उपयोग करते हुए ठगी कर रहा था कि असली उप निरीक्षक व सिपाही से आमना सामना हो गया और फर्जी उपनिरीक्षक का भांडा फूट गया। 

पुलिस ने अभियुक्त को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से उत्तर प्रदेश पुलिस का लेदर बेल्ट, एक नेम प्लेट, स्लैप दो स्टार, उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच, एक लाइन यार्ड सिटी, रैक्सिन कपड़े का कल पर्स जिसमें नगदी थे, एक आधार कार्ड, एक फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस का परिचय पत्र, एक पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व एक पोस्ट बैंक कार्ड के साथ एक रॉयल एनफील्ड कंपनी का लीटर लिफाफा बरामद किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना चिनहट पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त इससे पहले कहां-कहां फर्जी उप निरीक्षक ने ठगी की और कौन कौन उसका शिकार हुआ, पुलिस इसका पता लगा रही है।