एक ही परिवार के सदस्यों ने किया आत्महत्या गांव मचीं हड़कंप
आत्महत्या, फिल्हाल कारण अज्ञात पुलिस अधिकारी जांच में जुटी
सागर संवाददाता/ एक ही परिवार की चार महिलाओं ने की आत्महत्या, दो महिलाओं ने कुएं के अंदर लगाई फाँसी
आत्महत्या करने वाली मां सहित दो बेटियां एवं एक नातिन शामिल
घर के पास ही बने हुए में कूदकर की आत्महत्या, फिल्हाल कारण अज्ञात बताया घटना की जानकारी ली जा रही है
देवरी थाने के कोपरा गांव की घटना, मोके पर पहुंची पुलिस
आत्महत्या करने वालों में 65 वर्षीय भागवत भरती , राधिका 6 वर्षीय किशोरी रोनिका शामिल