10,000 रुपये का फरार आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया
सूचना देने वाले व्यक्ति या पकड़वाने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जायेगा एंव नाम गोपनीय रखा जायेगा
जबलपुर संवाददाता थाना प्रभारी अधारताल ने बताया पैरोल से फरार है।फरार आरोपी श्यामू बर्मन पिता बहादुर वर्मन उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी छुई खदान थाना- गढ़ा जिसके ऊपर 10,000 रुपये का इनाम घोषित है
आम जनता को सूचित किया जाता है कि थाना अधारताल के अपराध क्रमाक-22/2011 धारा-449, 302, 34, 392, 397,120 बी ताहि एंव थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमाक-281/2017 धारा-224 बन्दी संशोधन अधिनियन 1985 का फरार आरोपी श्यामू बर्मन पिता बहादुर वर्मन उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी छुई खदान थाना- गढ़ा जिला जबलपुर पैरोल से फरार है। सूचना देने वाले व्यक्ति या पकड़वाने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जायेगा एंव नाम गोपनीय रखा जायेगा
सम्पर्क करें
कन्ट्रोल रूम जबलपुर - 07612676100 नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल - 9479994130
थाना प्रभारी अधास्तल-7587616131
सउनि रामस्नेही शर्मा- 9300983235